राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग, विभिन्न स्टॉलों से स्थानीय उत्पादों की खरीददारी कर रहे हैं। वसंतोत्सव में पुष्प प्रदर्शनी, लोक कला, स्थानीय उत्पाद, पारंपरिक वेशभूषा और हस्तशिल्प के स्टॉल, आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
वसंतोत्सव के दूसरे दिन कल राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आर्ट गैलरी और स्टॉल्स का भ्रमण किया। आर्ट गैलरी और फोटो प्रदर्शनी में उत्तराखण्ड के ग्रामीण और शहरी जीवन, लोक परंपराओं, आध्यात्मिकता और प्रकृति की सुंदरता को अनूठे तरीके से प्रदर्शित किया गया है।
राज्यपाल ने वसंतोत्सव में लगे सरकारी, गैर-सरकारी संगठनों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद, औषधीय पौधों, फल-फूलों और पारंपरिक उत्पादों के स्टॉलों का अवलोकन भी किया।
साथ ही कुछ स्थानीय उत्पाद खरीदे और विक्रेताओं से उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर ही उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति को सशक्त किया जा सकता है।