मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 3, 2024 7:40 अपराह्न

printer

राजभवन में आज वित्तीय एवं कर साक्षरता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया

राजभवन में आज वित्तीय एवं कर साक्षरता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बैंकिंग प्रणाली और सरकार की ऋण योजनाओं, वित्तीय संकट और इससे निपटने के उपायों, धन प्रबंधन, सेवानिवृत्ति और उत्तराधिकार योजना, बचत और निवेश जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अधिक से अधिक लोगों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी देने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश में अभी भी बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं, जिन्हें वित्तीय प्रबंधन, निवेश, बचत, और कराधान की जानकारी नहीं है जिससे वे अपनी आय का प्रभावी ढंग से प्रबंधन नहीं कर पाते।