इससे पहले, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए जो संकल्प लिए गए है, आज उन्हें दोहराने की जरूरत है। राज्यपाल ने कहा कि साल 2047 तक देश को विकसित बनाने का जो लक्ष्य रखा गया है, इसमें सभी प्रदेशवासियों को भी बढ़-चढ़कर अपना योगदान देना है।
उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में तिरंगा फहराया। उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए सरकार, लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के लिए सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना है।
वहीं, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संविधान ने प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के हर प्रकार की स्वतंत्रता एवं सामानता का अधिकार प्रदान किया है।