राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद सरकार गठन के प्रयास तेज कर दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफे को स्वीकार कर, नरेन्द्र मोदी और मंत्रिपरिषद को नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक में राष्ट्रपति से 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश करने का निर्णय किया गया। प्रक्रिया के अनुसार, चुनाव आयोग एक-दो दिन में राष्ट्रपति को लोकसभा चुनावों के परिणामों की अंतिम सूची के साथ चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने की सूचना भेजेगा, जिसके साथ ही नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
एनडीए के घटक दलों के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर बैठक हुई। बैठक के दौरान श्री मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार नई सरकार के गठन की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
तेलुगू देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू,जनता दल यूनाइटेड प्रमुख, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के साथ ही एनडीए के घटक दलों के नेता बैठक में मौजूद रहे। बैठक में एनडीए घटक दलों ने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है। इसके साथ ही एनडीए के नेताओं ने सर्व समिति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है। वहीं इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने भी आज दिल्ली में बैठक कर आगे की रणनीति पर मंथन किया।
Site Admin | जून 5, 2024 7:58 अपराह्न
राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के बाद सरकार गठन के प्रयास तेज कर दिए