मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 16, 2024 6:19 अपराह्न

printer

राजनीतिक दलों ने लोकसभा और कुछ राज्‍य विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा का स्‍वागत किया है

राजनीतिक दलों ने लोकसभा और कुछ राज्‍य विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा का स्‍वागत किया है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भाजपा और एनडीए चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुशासन के अपने रिकॉर्ड और सभी क्षेत्रों में किये गये कार्यों के आधार पर जनता के पास जाएगी। 10 वर्ष पहले जब उन्‍होंने कार्यभार ग्रहण किया था तब देश की जनता के साथ धोखा हुआ था और कोई भी क्षेत्र घोटालों और गलत नीतियों से अछूता नहीं रह गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड जनता की शक्ति से राष्‍ट्र विकास के नए रिकॉर्ड बना रहा है और देश पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है। श्री मोदी ने कहा कि करोडों लोगों को गरीबी से मुक्ति मिली है और सरकारी योजनाएं देश के सभी हिस्‍सों में पहुंच गई हैं। उन्‍होंने कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में गरीबी और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ युद्ध और तेजी से जारी रहेगा।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। उन्‍होंने देश के लोगों से बड़ी संख्‍या में मतदान करने और विश्‍व के सबसे बड़े लोकतंत्र के आधार को मजबूत करने का आह्वान किया।

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकसभा चुनाव भारत के लिए न्‍याय का द्वार खोलेंगे। उन्‍होंने कहा कि शायद यह लोकतंत्र बचाने का अंतिम अवसर होगा।

आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने चुनाव तिथियों की घोषणा का स्‍वागत किया। उन्‍होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह तैयार है और इंडी गठबंधन के साथ पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।