मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 3, 2025 7:41 अपराह्न

printer

राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में जीतो कनेक्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि देश का रक्षा निर्यात वर्तमान 24 हज़ार करोड़ रुपये से बढ़कर 2029 तक 50 हज़ार करोड़ रुपये तक पहुँच जाएगा। उन्होंने कहा कि 11 वर्ष पहले रक्षा निर्यात मात्र 600 करोड़ रुपये था। रक्षा मंत्री ने विश्वास व्‍यक्‍त किया कि वह दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया का कारखाना बन जाएगा। रक्षा मंत्री ने केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी की उपस्थिति में हैदराबाद में तीन दिन की जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन-जीतो कनेक्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र सहित सभी क्षेत्र आत्मनिर्भरता हासिल करने के उद्देश्य से भारत को स्‍वावलंबी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम ने रक्षा प्रणालियों में स्वदेशी कलपुर्जों का उपयोग करना संभव बना दिया है और तेजस हल्के लड़ाकू विमान के 64 प्रतिशत कलपुर्जे भारत में बने हैं। उन्होंने कहा कि देश 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भारत मेक इंडिया कार्यक्रम के तहत खिलौनों से लेकर टैंकों तक सब कुछ बना रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा और अपनी एकता की रक्षा के लिए सभी उपाय करेगी।