भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज काराकाट, बक्सर और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्रों में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का जहानाबाद, काराकाट, नालंदा, सासाराम और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अपनी बेटी और राजद प्रत्याशी मीसा भारती के समर्थन में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में प्रचार करेंगे। वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सासाराम, बक्सर और पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई, एमएल के नेता भी इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाएं करेंगे।