छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। बाघनदी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक गांव जलमग्न हो गया है। पुलिस थाना भी आधा डूब गया है, जिसमें कई जवान फंस गए थे, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में भी जलभराव के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं। राजनांदगांव से अंबागढ़ चौकी के बीच कुमरदा में यातायात प्रभावित हुआ है।