जुलाई 25, 2024 5:31 अपराह्न

printer

राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर मानसून की वर्षा का क्रम रूक-रूक जारी

राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर मानसून की वर्षा का क्रम रूक-रूक जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश में कल हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने 27 से 30 जुलाई तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
इस बीच कुल्लू जिला के मनाली में सोलंगनाला के निकट अंजनी महादेव नाले में बीती रात बादल फटने की वजह से ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ गया है। नाले का मलबा पलचान पुल तक आ गया जिसके चलते मनाली-लेह मार्ग पलचान के पास फिलहाल बंद है। इस घटना में एक मकान व पलचान स्थित पावर हाउस को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल किसी भी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की गई है।