मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 6, 2024 10:25 अपराह्न

printer

राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में आज हल्की बारिश से लोगों को राहत

राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में आज हल्की बारिश से लोगों को खासी राहत मिली है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक जहां राज्य के मध्य और पश्चिमी भागों से मानसून विदा हो गया है, लेकिन पूर्वांचल के कुछ हिस्सों में अभी मानसून का असर रहेगा।

कन्नौज में कल शाम आये चक्रवाती तूफान से खासा नुकसान हुआ है। खेतों में तैयार खड़ी फसलों को भी भारी क्षति पहुंची है। कन्नौज जिले में बीती शाम आए चक्रवाती तूफान ने जमकर कहर बरपाया। खेतों में जमीन पर बिछी फसलों को देख किसान खूब रोए। तेज हवा और बरसात के कारण प्रमुख रुप से धान व मक्का की फसलें नष्ट हो गयीं बड़ी संख्या में बिजली के पोल टूट गए और वृक्ष उखड़ गए। नवदुर्गा उत्सव व रामलीला पाण्डाल और मकानों पर पड़े टीन शेड और छप्पर तहस-नहस हो गए। आलू की अगैती फसल के लिए तैयार खेत बरसात का पानी भरने के कारण तालाब बन गए। किसानों को अब आलू बीजा सड़ने का भय सता रहा है। राजस्व टीमें फसलों में हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटी हैं।