राजधानी रायपुर से बस्तर को जोड़ने वाली केशकाल घाटी की सड़कों के रखरखाव का कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा रूट डायवर्ट की तैयारी की जा रही है। केशकाल घाटी में सड़कों के रखरखाव का कार्य पूर्ण होने तक डायवर्ट मार्ग से ही आवागमन होगा।
गौरतलब है कि केशकाल घाटी की सड़कों की हालत खराब होने के कारण आए दिन वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं और घंटों सड़कें जाम हो जाती है।