राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण कई नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, कई जगहों पर जनजीवन प्रभावित हुआ है। आज भी कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है।
इस बीच, मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, बिलासपुर, तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में भारी वर्षा होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। वहीं, रायपुर, बालोद, बलौदाबाजार, दुर्ग, जांजगीर-चांपा-कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, राजनांदगांव में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
News On AIR | सितम्बर 22, 2023 8:44 अपराह्न | CHHATISGARH NEWS TODAY | Chhattisgarh | RAIPUR NEWS
राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के कारण कई नदी-नाले उफान पर
