राजधानी रायपुर में क्रिप्टो करेंसी में अधिक पैसा कमाने का झांसा देकर तीस लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मुजगहन निवासी सुशांत कुमार ने मुजगहन थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ओड़िशा के एक पूर्व परिचित व्यक्ति अमित कुमार थापा ने बिजनेस क्रिप्टो करेंसी का प्लान दिखा कर अलग-अलग तिथि और किश्तों में तीस लाख रूपए की ठगी की है। प्राथी की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों ने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना प्रभारी मुजगहन को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया, जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अमित कुमार थापा को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी जानकारी के आधार पर अन्य की तलाश में जुटी है।
Site Admin | मई 17, 2024 9:02 अपराह्न
राजधानी रायपुर में क्रिप्टो करेंसी में अधिक पैसा कमाने का झांसा देकर तीस लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया
