छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 से 5 अक्टूबर के बीच आयोजित हुए हरित शिखर सम्मेलन में भिलाई निवासी लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय ने एक सौ आठ लोक वाद्यों की प्रस्तुति दी थी, जिसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सराहा था। रिखी और उसके समूह को हैदराबाद में इक्कीस से चौबीस नवंबर तक होने जा रहे ‘लोकमंथन’ के चौथे संस्करण में शामिल होने का न्यौता मिला है। वहां रिखी देशभर के आदिवासी कलाकारों के बीच अपनी प्रस्तुति देंगे।
Site Admin | अक्टूबर 6, 2024 7:44 अपराह्न
राजधानी रायपुर में आयोजित हुए हरित शिखर सम्मेलन में लोकवाद्य संग्राहक रिखी क्षत्रिय ने 108 लोक वाद्यों की प्रस्तुति दी
