मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 8, 2023 7:55 अपराह्न | CHHATISGARH NEWS TODAY | Chhattisgarh | RAIPUR NEWS

printer

राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी स्थित छत्तीसगढ़ रीजनल साईंस सेंटर में राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह उत्साहपूर्वक मनाया गया

राजधानी रायपुर के दलदल सिवनी स्थित छत्तीसगढ़ रीजनल साईंस सेंटर में राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की गईं। पक्षियों के जीवन पर विशेष ध्यान देने के साथ ही वन्य जीवन और प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था। कार्यक्रम में भारतीय वन सेवा के अधिकारी शशि कुमार ने बर्ड वॉचिंग विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने चित्र के माध्यम से विभिन्न पक्षियों को पहचानने के बारे में जानकारी दी और इससे जुड़ी पौराणिक कहानियां भी बताई। उन्होंने गिधवा परसदा पक्षी विहार में आयोजित ‘हमर चिरई हमर चिन्हारी पक्षी महोत्सव’ का वीडियो भी छात्र-छात्राओं को दिखाया और इसके आयोजन से जुड़ी जानकारियां दीं।
साईंस सेंटर के महानिदेशक एस.एस बजाज ने छात्र-छात्राओं को वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी देने के लिए प्रोत्साहित किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला