राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में कल से ही तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस दौरान पलामू, गुमला, लोहरदगा और देवघर में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में 23 मार्च तक तेज हवा के साथ बारिश होने और कहीं-कहीं ओलावृष्टि और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बेमौसम बारिश ने किसानों को परेशान किया। हजारीबाग में भी बेमौसम बारिश का असर खेती-किसानी पर पड़ा है। किसानों का कहना है कि बारिश के कारण धनिया, सरसों और गेहूं की तैयार फसलों को नुकसान पहुंच रहा है।
Site Admin | मार्च 21, 2025 12:27 अपराह्न
राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में कल से ही तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश जारी
