राजधानी रांची समेत राज्यभर में मकर संक्रांति को लेकर पतंगबाजी से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस सिलसिले में पर्यटन और कला संस्कृति विभाग की ओर से रांची के प्रभात तारा मैदान में तीन दिवसीय पतंगबाजी कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
कार्यशाला में महाराष्ट्र से आये अंतर्राष्ट्रीय पतंगबाज अशोक शाह बुलाये गए हैं, जो बच्चों को पतंग उडा़ने की बारीकीयों से अवगत करा रहे हैं।