दिसम्बर 30, 2024 9:36 अपराह्न

printer

राजधानी रांची समेत राज्य भर में नए साल के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह

राजधानी रांची समेत राज्य भर में नए साल के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह है। जगह-जगह जश्न मनाने की तैयारी हो रही है। इसे लेकर विभिन्न पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। उधर, हजारीबाग जिले में भी विभिन्न पिकनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि पहली जनवरी के जश्न को लेकर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है।
बाबानगरी देवघर में भी 31 दिसंबर और एक जनवरी को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बाबा बैजनाथ मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण की सुविधा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाये गये हैं।