राजधानी रांची समेत राज्यभर में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जा रही है।भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर में दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। इस दौरान श्रीसोरेन ने कहा कि कोल्हान क्षेत्र के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष लगाव है। यही कारण रहा कि जमशेदपुर में जनसभा के दिन मौसम खराब होने के बावजूद श्रीमोदी सड़क मार्ग से कोल्हान के लोगो के बीच पहुंचे थे।
खूंटी जिले के भगत सिंह चौक पर हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध जटौली शिव मंदिर का प्रारूप बनाया गया है। यहां सरसों के दानों से पूजा पंडाल की सजावट की गई है। जमशेदपुर के ज्यादातर पूजा पंडालों के पट खुल गये हैं और माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।