मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2024 8:25 अपराह्न | nature festival karma

printer

राजधानी रांची समेत राज्यभर में प्रकृति पर्व करमा कल धूमधाम से मनाया जायेगा

राजधानी रांची समेत राज्यभर में प्रकृति पर्व करमा कल धूमधाम से मनाया जायेगा। इससे पहले आज रांची, चतरा समेत कई जिलों और शैक्षणिक संस्थानों में करम पूर्व संध्या समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि करमा पूजा के दौरान करम डाली की पूजा कर भाई के दीर्घायु होने और अच्छी फसल तथा परिवार की खुशहाली की कामना की जाती है।