राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाकों में आज दोपहर बाद बूंदाबांदी हुई। रांची स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार कल राज्य में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाया रहेगा।
वहीं पन्द्रह मार्च को आसमान आमतौर पर साफ रहेगा। सोलह, सत्रह और अठारह मार्च को राज्य के मध्य तथा दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है, जबकि उन्नीस मार्च को राज्य में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है।