मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 25, 2025 9:10 अपराह्न

printer

राजधानी रांची में महाशिवरात्रि के अवसर पर कल शिव बारात निकलेगी

राजधानी रांची में महाशिवरात्रि के अवसर पर कल शिव बारात निकलेगी, जिसके कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों की नो-इंट्री रहेगी, जबकि छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं।

 

शिव बारात इंद्रपुरी रातू रोड से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए आरआर स्पोर्टिंग दुर्गा पूजा समिति प्रांगण में समाप्त होगी। पहाड़ी मंदिर को सुबह 3 बजे सरकारी पूजा के बाद 4 बजे से श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिए जाएंगे।

 

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए 250 वॉलंटियर, 50 पाहन, एनसीसी और जिला प्रशासन के अधिकारी तैनात रहेंगे।