राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में आज दोपहर बाद तेज बारिश हुई। रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। निचले इलाकों में बने कई घरों में बारिश का पानी घुस आया है। कई क्षेत्रों में तेज बारिश का असर बिजली व्यवस्था पर भी पड़ा है। इस बीच मौसम विज्ञान केन्द्र रांची ने राज्य के लगभग सभी जिलों में कल भी हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दक्षिण और पश्चिम हिस्सों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ भारी बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।