दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज बताया कि राजधानी में वायु प्रदूषण के खिलाफ सख्ती के चलते पिछले 24 घंटों में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर 11 हजार से अधिक चालान जारी किए गए हैं। श्री सिरसा ने कहा कि शहर की सफ़ाई और धूल नियंत्रण को लेकर नगर निगम एजेंसियों ने 12 हजार से अधिक मीट्रिक टन का कचरा हटाया। इसके अलावा दो हजार 68 किलोमीटर सड़कों की मशीनों से सफ़ाई की गई और धूल नियंत्रण के लिए पांच हजार 528 किलोमीटर क्षेत्र में एंटी-स्मॉग गन का उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि शहर के निर्माण स्थलों पर लगातार धूल नियंत्रण के लिए 160 एंटी-स्मॉग गन भी तैनात की गईं हैं।
श्री सिरसा ने नागरिकों से प्रदूषण नियंत्रण नियमों का पालन करने की अपील भी की और कहा कि प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति चौबीसों घंटे तत्परता से काम कर रहे हैं।