नवम्बर 24, 2024 8:48 अपराह्न

printer

राजधानी में वायु गुणवत्ता के स्‍तर में आज थोडा सुधार

राजधानी में वायु गुणवत्ता के स्‍तर में आज थोडा सुधार देखने को मिला। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज शाम सात बजे तक वायु गुणवत्‍ता बहुत खराब श्रेणी में रहा और वायु गुणवत्‍ता सूचकांक 304 दर्ज किया गया। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्‍ली नगर पालिका परिषद राजधानी के विभिन्‍न क्षेत्रों में पानी का छिड़काव किया।

    शून्‍य से 50 तक वायु गुणवत्‍ता अच्‍छी मानी जाती है। 51 से एक सौ तक के बीच वायु गुणवत्‍ता संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्‍य, 201 से 300 के बीच खराब तथा 301 से 400 के बीच बहुत खराब मानी जाती है।