अप्रैल 17, 2024 7:58 अपराह्न

printer

राजधानी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिल्‍ली चुनाव कार्यालय ने आज जागरूकता अभियान चलाया

राजधानी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिल्‍ली चुनाव कार्यालय ने आज जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान सीलमपुर, उस्‍मानपुर, तिलकनगर और उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली इलाके में चलाया गया। इस अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता और मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। मेरा वोट मेरी ताकत के माध्‍यम से लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। गौरतलब है कि दिल्‍ली में सात लोकसभा सीटों के लिए चुनाव छठे चरण में 25 मई को होगा।