मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2024 7:36 अपराह्न

printer

राजधानी में भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्‍ली नगर निगम ने एक परामर्श जारी किया है

 

राजधानी में भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्‍ली नगर निगम ने एक परामर्श जारी किया है। यह परामर्श आज निगम की महापौर डॉक्टर शेली ओबेरॉय ने सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक के बाद जारी किया है। 

परामर्श में स्वास्थ्य और हेल्थकेयर सुविधाओं में आग की घटनाओं को रोकने के लिए इंजीनियरिंग विभाग के साथ-साथ सभी अस्पताल और स्वास्थ्य इकाई प्रबंधकों को निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। इन निर्देशों में अस्पतालों में आग बुझाने वाले यंत्र के साथ ही आग बुझाने वाली अन्य सामग्री की नियमित जांच करना शामिल है।

परामर्श में भवनों में बिजली के मांग क्षमता की भी नियमित जांच करते रहने के लिए कहा गया है। वहीं, आग की घटनाओं को रोकने के लिए धूम्रपान निषेध के आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये हैं। अस्पतालों में मरीजों के कमरे सहित अन्य परिसर में धुआं का पता लगाने वाले अलार्म लगाने का कहा गया है। नगर निगम महापौर ने सभी विभागों से कार्यवाही रिपोर्ट देने के लिए भी कहा है।