राजधानी दिल्ली में आज से दूसरे राज्यों में पंजीकृत, बीएस-3 और उससे नीचे की श्रेणियों के सभी वाणिज्यिक वाहनों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। परन्तु, बीएस-6 और बीएस-4 श्रेणी के सभी वाहनों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है। बीएस-4 श्रेणी के वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों को अगले एक वर्ष तक दिल्ली में प्रवेश की अनुमति है। 
दिल्ली सरकार ने यह निर्णय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की सिफारिश पर लिया है। आयोग ने कहा कि दिल्ली में पंजीकृत वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। आयोग ने यह भी कहा कि सीएनजी, एलएनजी और इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों को भी शहर में प्रवेश की अनुमति है।
दिल्ली परिवहन प्रवर्तन दल के उप निरीक्षक धर्मवीर कौशिक ने कहा है कि प्रतिबंधित मालवाहक वाहनों के अलावा अन्य सभी वाहनों को दिल्ली से गुजरने की अनुमति है।
Site Admin | नवम्बर 1, 2025 7:32 अपराह्न
राजधानी में बीएस-III, बीएस-II और बीएस-I वाले सभी वाणिज्यिक माल वाहनों का प्रवेश कल से प्रतिबंधित रहेगा