राजधानी में प्रदूषण के स्तर को काबू करने के लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंत्री गोपाल राय ने आज एक 21 सूत्रीय शीतकालीन एक्शन प्लान की घोषणा की। दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस वार्ता में श्री राय ने बताया कि शीतकालीन एक्शन प्लान के तहत दिल्ली में प्रदूषण की निगरानी और उसे रोकने के लिए 6 सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसके अलावा संभावित प्रदूषण क्षेत्रों की निगरानी पहली बार ड्रोन द्वारा की जाएगी। प्रदूषण बढ़ने की आपातकालीन स्थिति में ऑड-ईवन, कृत्रिम वर्षा और वर्क फ्रॉम होम जैसे प्रावधान लागू किए जाएंगे।
श्री राय ने बताया कि केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान पर भी काम किया जाएगा। जनभागीदारी बढ़ाने के लिए एक्शन प्लान के अंतर्गत एक ग्रीन वॉर रूम बनाया जाएगा और दिल्लीवासी ग्रीन दिल्ली एप पर भी शिकायत कर सकेंगे। वहीं, प्रदूषण के बढ़ने पर नवंबर में एक शिफ्ट से बढ़ाकर 3 शिफ्ट में 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा धूल प्रदूषण पर नियंत्रण, हरित रत्न अवार्ड, पराली के प्रदूषण की रोकथाम, औद्योगिक प्रदूषण का नियंत्रण और हरित क्षेत्र को बढ़ाने जैसे कार्य इस एक्शन प्लान में शामिल हैं।
पर्यावरण मंत्री ने बताया कि पिछले वर्षों में दिल्लीवासियों और संबंधित विभागों की मेहनत से प्रदूषण के स्तर में लगभग 34 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है। उन्होंने घोषणा की कि इस बार ‘मिलकर चलें – प्रदूषण से लड़ें’ थीम पर प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी।