दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि राजधानी में पानी की किल्लत के बाद हृदय विदारक तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। लोग एक बाल्टी पानी के लिए टेंकरों की लम्बी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। श्री सक्सेना ने पानी की कमी के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपनी खामियों का ठीकरा दूसरे लोगों पर फोड़ रही है। दिल्ली में 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाने का वायदा करने वाली सरकार, आज दिल्ली की जनता को पानी उपलब्ध करवाने में विफल साबित हो रही है।
Site Admin | मई 31, 2024 8:12 अपराह्न
राजधानी में पानी की किल्लत के बाद हृदय विदारक तस्वीरें देखने को मिल रही हैं- दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना
