मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 30, 2024 7:09 अपराह्न

printer

राजधानी में नव वर्ष से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

राजधानी में नव वर्ष से पहले, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी दी है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले समारोह को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

नव वर्ष को लेकर विशेष रूप से बाजारों, मॉल, फाइव स्‍टार होटलों, रेस्‍त्रां, शराब की दुकानों के आस-पास दिल्‍ली पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे। प्रमुख बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों और अत्‍याधुनिक तकनीक से लैस वाहन तैनात किए जाएंगे। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने और सड़क पर हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस और यातायात पुलिस कड़ी नजर रखेगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से महिला पुलिसकर्मी तैनात की जायेंगी। नववर्ष की पूर्व संध्‍या पर यातायात को सुगम बनाने के लिए भी पूरे शहर भर में व्‍यापक इंतजाम किये गए हैं। इस दौरान कनॉट प्‍लेस और इसके आसपास के इलाकों में रात आठ बजे से नववर्ष के जश्‍न तक यातायात पर भी प्रतिबंध रहेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला