अगस्त 22, 2024 8:39 अपराह्न

printer

राजधानी में आज श्रीकांत फिल्‍म की एक विशेष सांकेतिक भाषा स्‍क्रीनिंग का अयोजन किया गया

राजधानी में आज श्रीकांत फिल्‍म की एक विशेष सांकेतिक भाषा स्‍क्रीनिंग का अयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि श्रीकांत जैसी फिल्में न केवल दिव्यांग व्‍यक्तियों को बल्कि सक्षम लोगों को भी प्रभावित करती हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि सांकेतिक भाषा में इस फिल्‍म की स्क्रीनिंग भारतीय सिनेमा में अपनी तरह की पहली स्क्रीनिंग थी। उन्‍होंने कहा कि दिव्यांग लोगों के लिए अधिक फिल्में सुलभ होनी चाहिए। श्री अग्रवाल ने बताया कि सरकार हर क्षेत्र में दिव्यांगों को शामिल करने की दिशा में काम कर रही है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला