मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 13, 2024 8:10 अपराह्न

printer

राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में आज भी बादल छाए रहे

राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में आज भी बादल छाए रहे। वहीं इंदौर में दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई है। वहीं धार में भी अनेक स्थानों पर तेज बारिश हुई है।  उज्जैन, जबलपुर में  बादल छाए हुए है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 15-16 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इस बीच मौसम विभाग ने आज और कल के लिए  ओलावृष्टि और बारिश के लिए खरगौन और बुरहानपुर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

हरदा, अलीराजपुर, बालाघाट, बैतुल, सिवनी सहित 18 जिलों में तेज हवा और बारिश का आरेंज अलर्ट है। 22 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें भोपाल विदिशा रायसेने जिल शामिल है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान नर्मदापुरम में 43.2 डिग्री और सबसे कम पचमढ़ी में 18.8 डिग्री दर्ज किया गया है।