राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकतर भागों में तापमान में बढ़ोतरी से एक बार फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के नौ जिलों में अधिकतम तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। कुछ जगहों पर लू कि स्थिति भी बनी रही। विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले चार दिनों तक तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि की संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक एस. के. सुमन ने बताया कि अगले तीन दिनों तक राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-मध्य भागों में अधिकांश स्थानों पर हॉट-डे की स्थिति बनी रह सकती है। इधर, उन्नीस मई के बाद मौसम मंे परिवर्तन की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमीयुक्त पूरवा हवा के प्रभाव से प्रदेश के कुछ स्थानोें पर हल्की बारिश की संभावना है।