राजधानी नई दिल्ली में औद्योगिक वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सभी प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में जीपीएस-युक्त हाइड्रोलिक एंटी-स्मॉग गन वाहनों को तैनात किया जाएगा। इन वाहनों को दो शिफ्टों में तैनात किया जाएगा। आठ नए जीपीएस-सक्षम एंटी-स्मॉग गन वाहन अगले महीने से पटपड़गंज, ओखला, झिलमिल, नांगलोई, उद्योग विहार, बादली और भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित होंगे। दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित औद्योगिक क्षेत्रों के लिए दो अतिरिक्त एंटी-स्मॉग गन वाहन भी चलाए जाएंगे।
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य वायुजनित धूल प्रदूषण को काफी कम करना और प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता में सुधार करना है।