राजधानी देहरादून से अल्मोड़ा के लिए आज से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है। उड़ान योजना के अंतर्गत देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर बने पैसेंजर्स टर्मिनल भवन का लोकार्पण और देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हेली सेवाओं का विस्तार, विकसित उत्तराखण्ड के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि इस हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत से पर्यटक आसानी से अल्मोड़ा पहुंच सकेंगे।
श्री धामी ने बताया कि दिल्ली-पिथौरागढ़ के लिए हवाई लैंडिंग का ट्रायल सफल रहा है। जल्द ही इस सेवा को भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 18 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा के संचालन का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें से 10 हेलीपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो गई है। हेली सेवाएं राज्य में आवागमन को सुगम बनाने के साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से भी लाइफ लाइन का काम करेंगी।