राजधानी देहरादून समेत राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह से रुक-रुककर बारिश को दौर जारी है। बारिश के चलते पर्वतीय अंचल में अवरूद्ध सड़क मार्गों को खोलने का प्रयास जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य कुछ हिस्सों में भारी बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है। राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिलों में कल भारी बारिश का अनुमान है।
Site Admin | जुलाई 17, 2024 8:04 अपराह्न
राजधानी देहरादून समेत राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह से रुक-रुककर बारिश को दौर जारी
