राजधानी देहरादून शहर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से नगर निगम परिसर में स्वच्छता वाररुम की स्थापना की गई। स्वच्छता वाररुम में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों की मॉनिटिरिंग, शिकायतों का समय पर निस्तारण और पब्लिक फीडबैक का कार्य किया जायेगा।
इस दौरान स्वच्छता बैज का भी विमोचन किया गया। यह बैज उन भवन स्वामियों को दिया जायेगा जिनके द्वारा अपने घर का सूखा और गीला कूडा पृथक करते हुए नगर निगम के डोर-टू-डोर कूडा उठान के लिए संचालित वाहनों को लगातार कूडा दिया जायेगा।