राजधानी देहरादून में अब हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की योजना है। सौर ऊर्जा से अब देहरादून में बिजली की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। जिले के सहस्रधारा-खुड़बुड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में सोलर प्लांट स्थापित होंगे। इनसे 7 हजार 375 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा। सौर प्लांट से उत्पादित बिजली ग्रिड को भेजी जाएगी। प्लांट स्वामियों को प्रति यूनिट के हिसाब से धनराशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत सौर प्लांट लगाने में जिले में कई लोग उत्सुकता दिखा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपनी निजी व लीज की भूमि पर सोलर पावर प्लांट लगा सकता है। इसकी क्षमता 20 किलोवाट से 200 किलोवाट की हो सकती है।
उद्योग विभाग की ओर से एमएसएमई योजना के तहत सौर ऊर्जा प्लांट के लिए जिले के मैदानी क्षेत्रों में 30 प्रतिशत और चकराता क्षेत्र में 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। अनुदान और लोन की जानकारी उरेडा की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Site Admin | अगस्त 10, 2024 4:17 अपराह्न
राजधानी देहरादून में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के प्रयास जोरों पर
