नवम्बर 30, 2024 12:59 अपराह्न

printer

राजधानी देहरादून में वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक आठ हजार से अधिक रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए गए

राजधानी देहरादून में वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक आठ हजार से अधिक रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए गए हैं। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक देहरादून शहर में दस हजार ऐसे संयंत्र लगाने का लक्ष्य है। केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की उपनिदेशक मिनी प्रसन्ना कुमार ने देहरादून में पी॰एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और पी॰एम कुसुम योजना सहित अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की प्रगति की समीक्षा की और विभिन्न स्थानों का दौरा किया।

 

 

उन्होंने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे काम के लिए प्रशासन की प्रशंसा की। इधर, यू॰पी॰सी॰एल के सौर सेल के नोडल अधिकारी आशीष अरोड़ा ने बताया कि उत्तराखण्ड में वर्तमान तक पी॰एम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगभग 32 मेगावाट क्षमता के आठ हज़ार से अधिक सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित किये जा चुके हैं। उत्तराखण्ड में वर्तमान तक 300 से अधिक अधिकृत सोलर वेंडर्स पंजीकृत हैं जिनसे उपभोक्ता द्वारा घरों पर सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित किये जा रहे हैं।