मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2024 3:19 अपराह्न

printer

राजधानी देहरादून में डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हुआ सतर्क

राजधानी देहरादून में डेंगू के दृष्टिगत जिला प्रशासन की टीम सतर्क है और अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सर्वे कर रही हैं। नगर निगम देहरादून में डेंगू को लेकर लगभग 14 संवेदनशील और ऋषिकेश में लगभग आठ संवदेनशील क्षेत्र हैं। अधिक लार्वा मिलने वाले क्षेत्रों को संवेदनशील क्षेत्रों में रखा गया है। सरकारी और निजी चिकित्सालयों में बेड, दवा आदि समुचित व्यवस्था बनाने व मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखने के निर्देश दिए गए हैं।

 

वहीं, पानी जमा होने व डेंगू का लार्वा पाए जाने पर अब तक 75 हजार रुपये से अधिक का चालान किया गया है। सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि डेंगू से बचाव के लिए छात्रों को पूरी बाजू की ड्रेस में स्कूल बुलाया जाए। साथ ही जनमानस से अपने आसपास सफाई रखें और पानी जमा न होने देने का आह्वान किया गया है। डेंगू से संबंधित किसी भी समस्या, शिकायत व चिकित्सकीय परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर 1800 180 25 25 पर संपर्क किया जा सकता है।