जनवरी 4, 2025 12:58 अपराह्न

printer

राजधानी देहरादून में आगामी 12 जनवरी से प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन किया जाएगा आयोजित

 

आगामी 12 जनवरी से राजधानी देहरादून में प्रथम अन्तर्रारष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजित होगा। सम्मेलन में 17 देशों से प्रवासी उत्तराखंडी प्रतिभाग करेंगे। अब तक 50 से अधिक प्रवासी उत्तराखंडियों ने सम्मेलन के लिए पंजीकरण कराया।

 

सम्मेलन में प्रदेश में निवेश की संभावनाओं, हॉस्पिटैलिटी-वेलनेस, कौशल विकास, विदेश में रोजगार और उच्च शिक्षा, उद्यान और जड़ी-बूटी से जुड़ी संभावनाओं पर चार अलग-अलग सत्रों में चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि सम्मेलन का उद्देश्य देश विदेश में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडवासियों का विभिन्न क्षेत्रों में उनके अनुभवों का लाभ उठाकर प्रदेश और उनकी आर्थिकी को और अधिक मजबूत करना।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला