मई 11, 2024 4:23 अपराह्न

printer

राजधानी देहरादून में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ होगी कार्रवाई

राजधानी देहरादून में अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर निगम सख्त रुख अपनाएगा। निगम की ओर से सरकारी भूमि पर बने 525 मकान चिह्नित कर नोटिस चस्पा किए गए हैं। अतिक्रमण हटाने को लेकर 15 मई तक का समय दिया गया। देहरादून नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि लोगों को अतिक्रमण हटाने का मौका दिया जा रहा है। लोगों से 15 मई तक स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। फिर भी वो अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो गठित टास्क फोर्स जिला प्रशासन के साथ संयुक्त अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।