राजधानी दिल्ली में सात लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही शहर में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और स्थानीय नेता, दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, और लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज पूर्वी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया। इस रोड शो में उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद संजय सिंह, श्रीमती आतिशी और विधायक दिलीप पांडे उपस्थित रहे। वहीं, आप पार्टी के नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने भी अपना पर्चा भरने से पहले नामांकन यात्रा निकाली। इस यात्रा में आप पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली नगर निगम महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय शामिल हुए। पश्चिमी दिल्ली सीट से आप पार्टी के प्रत्याशी महाबल मिश्रा भी, एक रोड शो करने के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।
इसके अलावा, चांदनी चौक सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल ने भी अपना पर्चा भरने से पहले यमुना बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खाह, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल उपस्थित रहें।