राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे सात बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली पुलिस ने मुकुंदपुर फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया है। इनमें पांच ट्रांसजेंडर और दो पुरूष शामिल हैं। पुलिस ने बताया है कि ये बांग्लादेशी नागरिक लम्बे समय से दिल्ली में रह रहे थे और रात के समय आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे। पकड़े गए लोगों के निर्वासन के लिए पुलिस ने उन्हें विदेशी पंजीकरण कार्यालय को सौंप दिया है।