राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत ने अपना नामांकन दाखिल किया। चांदनी चौक से भाजपा के उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने अशोक विहार मण्डल में रोड शो किया। वहीं, नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो मार्ग से सदर बाजार तक जनसंपर्क यात्रा निकाली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने संत नगर में आज पद यात्रा आयोजित की और स्थानीय लोगों से समर्थन मांगा। दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
दक्षिणी दिल्ली से आप प्रत्याशी सहिराम पहलवान ने आज साकेत में पार्टी के लोकसभा चुनाव कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा की। पश्चिमी दिल्ली से आप प्रत्याशी महाबल मिश्रा मटियाला विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक चौपाल बैठक को संबोधित किया। वहीं पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव की उपस्तिथि में कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय के साथ आगामी चुनाव पर बैठक की। चांदनी चौक से कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल ने मटिया महल में आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इक़बाल के साथ विपक्षी गठबंधन की चुनावी तैयारी पर बातचीत की।
दिल्ली में छठे चरण के तहत मतदान के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी और मतदान 25 मई को होगा। मतगणना 4 जून को संपन्न होगी।