राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने अपने लोकसभा क्षेत्र के जीटीबी एनक्लेव में लोगों से जनसंपर्क किया और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। वहीं, नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने पहाड़गंज क्षेत्र में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कल्याणपुरी क्षेत्र में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने जनता से पार्टी उम्मीदवार को जिताने का आग्रह किया। आप पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने आज कीर्ति नगर क्षेत्र में लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात की और उन्हें जिताने की अपील की। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र की निगम पार्षद अलका ढींगरा भी साथ रहीं।
वहीं, चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल ने भी अपने लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। दिल्ली में छठे चरण के तहत मतदान के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी और मतदान 25 मई को होगा। मतगणना 4 जून को संपन्न होगी।