मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

राजधानी दिल्‍ली में अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है

 

 राजधानी दिल्‍ली में अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है।

सभी प्रत्‍याशी अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।

    इसी कड़ी में आज पूर्वी दिल्‍ली से भाजपा प्रत्‍याशी हर्ष मल्‍होत्रा ने पांडव नगर और मंडावली में जनसम्‍पर्क यात्रा के माध्‍यम से जनता को संबोधित किया। नई दिल्‍ली से भाजपा प्रत्‍याशी बांसुरी स्‍वराज ने एसडीए मार्केट से युसूफ सराय मार्केट तक जनसम्‍पर्क यात्रा निकाली और लोगों को आगामी चुनाव में भाजपा को वोट देने की अपील की। वहीं, पूर्वोत्‍तर दिल्‍ली से भाजपा के उम्‍मीदवार मनोज तिवारी ने दिलशाद गार्डन और वेलकम समेत अन्‍य क्षेत्रों में लोगों से चुनाव पर विचार-विमर्श किया। उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली से भाजपा प्रत्‍याशी योगेन्‍द्र चंदोलिया ने बूढ़पुर और सिंधु गांव  में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए और लोगों से आम चुनाव पर बातचीत की। दक्षिणी दिल्‍ली से भाजपा प्रत्‍याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पालम, छतरपुर और महरौली में जनसभाओं को संबोधित किया। वहीं चांदनी चौंक से भाजपा के उम्‍मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्‍ली इलैक्ट्रिक ट्रेडर एसोसिएशन के लोगों से बातचीत की। पश्चिमी दिल्‍ली से भाजपा प्रत्‍याशी कमलजीत सेहरावत ने भरत विहार, गुरू हरकिशन नगर और जैन पार्क समेत अन्‍य क्षेत्रों में लोगों को संबोधित किया। 

    कांग्रेस भी आज चुनावी प्रचार में जोर-शोर से लगी रही। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्‍याशी उदित राज ने आज मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित किया और चुनाव में उनका समर्थन मांगा। वहीं, चांदनी चौक से कांग्रेस के उम्‍मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल ने मुल्तान नगर और पश्चिम विहार में जनसभाएं आयोजित की।

     विपक्षी गठबंधन की ओर से पूर्वी दिल्‍ली से आप प्रत्‍याशी कुलदीप कुमार ने आप नेता संजय सिंह के साथ प्रेसवार्ता आयोजित की और महापौर चुनाव के स्‍थगित होने की निंदा की। इसके अतिरिक्त उन्‍होंने गांधी नगर और शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित किया। पश्चिमी दिल्‍ली से आप के उम्‍मीदवार महाबल मिश्रा ने उत्‍तम नगर, जनकपुरी और द्वारका विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया।