दिसम्बर 18, 2025 2:12 अपराह्न

printer

दिल्ली के पेट्रोल पंपों ने बिना वैध पीयूसी प्रमाण पत्र वाले वाहनों को ईंधन देना बंद किया

राजधानी दिल्ली के पेट्रोल पंपों ने उन वाहनों को ईंधन देना बंद कर दिया है जिनके पास वैध प्रदूषण नियंत्रण-पीयूसी प्रमाण पत्र नहीं हैं। पी.यू.सी.सी. और नियमों के पालन की निगरानी कैमरा आधारित प्रणाली से की जा रही है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में निर्माण सामग्री लाने वाले ट्रकों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा, आज से बीएस-6 कैटेगरी से कम के निजी वाहनों को राजधानी में प्रवेश नहीं मिलेगा। हालांकि, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों, सार्वजनिक वाहनों और आवश्यक सेवाओं में लगे ग़ैर-बीएस-6 वाहनों पर प्रतिबंध पर लागू नहीं है।