मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 8, 2024 6:04 अपराह्न

printer

राजधानी दिल्‍ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र की एक खाद्य प्रसंस्‍करण इकाई में भीषण आग  

 राजधानी दिल्‍ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र की एक खाद्य प्रसंस्‍करण इकाई में आज तड़के भीषण आग लगने से तीन श्रमिकों की मृत्‍यु हो गई और छह अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की सूचना सुबह तीन बजकर 38 मिनट पर मिली थी। मौके पर 16 अग्निशमन की गाड़ियों को घटनास्‍थल पर भेजा गया।

 

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग एक पाइप में गैस रिसाव के कारण लगी। जैसे ही आग फैली, इससे कंप्रेसर गर्म हो गया, जिससे विस्फोट हो गया।

 

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया कि आग में घिरी फैक्ट्री से कुल नौ लोगों को निकाला गया था। उनमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि छह अन्य का सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया।

 

पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक की पहचान रोहिणी निवासी अंकित गुप्ता और विनय गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।